देश की खबरें | उप्र में अराजक तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया, ग्रामीण आक्रोशित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम काकरकुई में हाल में लगाई गई संविधान निर्माता बी.आर आंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये।
कन्नौज (उप्र), 22 जुलाई जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम काकरकुई में हाल में लगाई गई संविधान निर्माता बी.आर आंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये।
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।
पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई को कांकरकुई ग्राम में आंबेडकर पार्क की जमीन पर सूरज जाटव ने आंबेडकर की प्रतिमा लगवाई थी जिसे अराजकतत्वों ने रविवार की रात को क्षतिग्रस्त कर दिया।
आंबेडकर की प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने के बारे में सोमवार सुबह पता चलने के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह और उप जिलाधिकारी तिर्वा अशोक कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि आंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए शासन से अनुमति नहीं ली गई थी, लेकिन प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की जांच पड़ताल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और अनुमति मिलने पर आंबेडकर की प्रतिमा दोबारा लगवा दी जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)