जरुरी जानकारी | अनंत राज का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 58 प्रतिशत बढ़कर 71.43 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, सात फरवरी जमीन, जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी अनंत राज लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 58 प्रतिशत उछलकर 71.43 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 45.16 करोड़ रुपये था।

अनंत राज लि. की एकीकृत कुल आय दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 43 प्रतिशत बढ़कर 401.02 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 280.16 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित सरीन ने कहा, ‘‘देश में रियल एस्टेट क्षेत्र पिछले दो वर्षों में बहुत मजबूत रहा है और हमारा मानना ​​है कि भारत सरकार तथा संबंधित राज्य सरकारों के नीतिगत समर्थन के कारण आने वाले वर्षों में रियल एस्टेट में मजबूत बना रहेगा।’’

अनंत राज का चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 181.92 करोड़ रुपये रहा जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 102.68 करोड़ रुपये था।

आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय 1,067.62 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले इसी अवधि में 714.97 करोड़ रुपये थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)