खेल की खबरें | आनंद ‘लीजेंड ऑफ चेस’ टूर्नामेंट में श्विडलर से भिड़ेंगे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ‘लीजेंड ऑफ चेस’ टूर्नामेंट के पहले दौर में रूस के पीटर श्विडलर से भिड़ेंगे।
चेन्नई, 20 जुलाई भारतीय के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ‘लीजेंड ऑफ चेस’ टूर्नामेंट के पहले दौर में रूस के पीटर श्विडलर से भिड़ेंगे।
आनंद भी आठ बार के रूसी चैंपियन और विश्व कप विजेता श्विडलर की तरह मैगनस कार्लसन शतरंज टूर में पहली बार हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़े | लंबे ब्रेक के बाद तेज गेंदबाजों को सावधान रहना होगा: इरफान पठान.
राउंड रोबिन आधार होने वाले मुकाबले मंगलवार से शुरू होंगे जो ऑनलाइन खेले जाएंगे।
पूर्व विश्व चैंपियन आनंद ने कहा, ‘‘मैं शतरंज बोर्ड पर लौटने के लिये उत्सुक हूं और विशेषकर इस अंतर पीढ़ी वाली चुनौती को लेकर उत्साहित हूं। ’’
यह भी पढ़े | कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद ट्रेनिंग पर लौटे नोवाक जोकोविच.
आनंद इसके बाद विश्व के नंबर एक मैगनस कार्लसन, व्लादीमीर क्रैमनिक, अनीश गिरी, पीटर लेको, इयान नेपोमनाइचचि, बोरिस गेलफांड, डिंग लीरेन और वेस्ली इवानचुक से भिड़ेंगे।
‘लीजेंड ऑफ चेस’ मैगनस कार्लसन शतरंज टूर का हिस्सा है। इसका विजेता नौ से 20 अगस्त तक होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिये क्वालीफाई करेगा जिसकी इनामी राशि 300,000 डालर है।
अब तक कार्लसन दो खिताब और रूस के दानिल दुबोव एक खिताब जीतकर क्वालीफाई कर चुके हैं। अगर इस प्रतियोगिता में नया चैंपियन नहीं मिलता तो चौथा स्थान हिकारू नकामुरा को मिलेगा जो अब तक विजेता नहीं बन पाये खिलाड़ियों की तालिका में शीर्ष पर हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)