देश की खबरें | महाराष्ट्र के नवी मुंबई में जेल वापस लाया जा रहा एक विचाराधीन कैदी पुलिस अभिरक्षा से भाग

ठाणे, आठ जून महाराष्ट्र के नवी मुंबई में तलोजा जेल में वापस लाया जा रहा एक विचाराधीन कैदी पुलिस अभिरक्षा से भाग गया। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुणे जिले में शिरूर पुलिस ने एक मामले की जांच के सिलसिले में जेल से मुजाहिद गुलजार खान (28) और दो अन्य को हिरासत में लिया था। उन्होंने कहा पुलिस उन्हें तलोजा जेल वापस ले जा रही थी, उसी बीच वह (खान) भाग गया।

खोपाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद ये तीनों इस जेल में थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ शिरूर की एक अदालत ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा था और पांच जून को उन्हें वापस जेल लाया जा रहा था। खान ने पुलिस से कहा कि उसके पेट में दर्द हो रहा है और उसे बहुत तेज पेशाब आ रही है। जब पुलिस की गाड़ी उसके शौच के लिए खारघर में रूकी तब उसने नाले में छलांग लगा दी और भाग गया।’’

अधिकारी ने बताया कि उसे पकड़ने के लिए नाले में कूदा एक कांस्टेबल घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि शिरूर पुलिस की जो टीम खान को तलोजा जेल पहुंचाने जा रही थी, उसकी शिकायत पर खारघर थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)