जम्मू, 21 जनवरी. पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम ठिकानों पर गोलीबारी की जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सेना ने पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में एलओसी के पास बिना उकसावे के गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी का करारा जवाब दिया. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में सेना की 10 जेएके राइफल्स इकाई का हवलदार निर्मल सिंह शहीद हो गया. यह भी पढ़ें-Jammu and Kashmir: पाकिस्तान ने पुंछ और कठुआ जिलों में किया संघर्षविराम का उल्लंघन, अग्रिम सीमा चौकियों और गांवों को बनाया निशाना
PTI का ट्वीट-
Army jawan killed in Pakistani firing on forward positions along LoC in Jammu and Kashmir's Poonch district: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) January 21, 2021
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सिंह एक बहादुर और ईमानदार सैनिक थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उनका ऋणी रहेगा.