मादक पदार्थों की तस्करी, राष्ट्रीय सुरक्षा पर चंडीगढ़ में सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits Facebook)

चंडीगढ़, 29 जुलाई : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का एक दिवसीय दौरा करेंगे, जिस दौरान मादक पदार्थ और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उनके द्वारा उद्घाटन करने का कार्यक्रम है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

सम्मेलन के बाद, शाह मुख्यमंत्रियों, पंजाब के राज्यपाल सह केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल तथा चंडीगढ़,पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों से मिलेंगे. यह भी पढ़ें : Odisha: प्रेमिका के घर के सामने पेड़ से लटका मिला शादीशुदा युवक का शव, पत्नी का आरोप, हत्या की गई है

शाम में, शाह तीन सरकारी स्कूल भवनों के उद्घाटन से जुड़े एक कार्यक्रम में शरीक होंगे. नयी दिल्ली रवाना से पहले, वह पंजाब राजभवन में रात्रि भोज के बाद सुखना झील में ‘हर घर तिरंगा’ और आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों में शरीक होंगे.

पिछले चार महीनों में केंद्रीय गृह मंत्री का चंडीगढ़ का यह दूसरा दौरा है.