भोपाल, अगस्त 20 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को यहां मध्य क्षेत्र की अंतरराज्यीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि शाह रविवार रात मध्य प्रदेश की राजधानी पहुंचेंगे।
अंतरराज्यीय परिषद की बैठक कुशाभाऊ ठाकरे हॉल (जिसे पहले मिंटो हॉल के नाम से जाना जाता था) में होगी।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में शामिल होंगे।
शाह बाद में राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे और सोमवार रात दिल्ली लौटने से पहले एक संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)