Madya Pradesh Elecotion: अमित शाह ने पूर्व गोंडवाना के प्रसिद्ध आदिवासी शासकों को श्रद्धांजलि देकर तीन दिवसीय मप्र का दौरा शुरु किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जबलपुर में रानी दुर्गावती अस्पताल के पास उनके स्मारक पर प्रसिद्ध गोंडवाना आदिवासी शासकों शंकर शाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करके चुनावी राज्य मध्य प्रदेश की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू की।

Amit Shah in LS (Photo Credit : ANI/Sansad Tv )

जबलपुर, 28 अक्टूबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जबलपुर में रानी दुर्गावती अस्पताल के पास उनके स्मारक पर प्रसिद्ध गोंडवाना आदिवासी शासकों शंकर शाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करके चुनावी राज्य मध्य प्रदेश की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू की. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने राज्य में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की मंडल स्तरीय पार्टी बैठक की अध्यक्षता की.

गोंडवाना के शासक पिता-पुत्र शंकर शाह और रघुनाथ शाह ने अन्यायी और दमनकारी अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था. दोनों को तोपों से बांध कर उड़ा दिया गया था. उनकी वीरता और देशभक्ति के लिए व्यापक रूप से सराहना की जाती है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, अश्विनी वैष्णव और भूपेन्द्र यादव, मध्य प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा और अन्य नेता शाह के साथ थे. शाह पहले यहां डुमना हवाईअड्डे पर पहुंचे थे.

जबलपुर के अपने दौरे के बाद, शाह छिंदवाड़ा जाकर जुन्नारदेव में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे और फिर भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे. पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि अगले दो दिनों में शाह संभागीय बैठकों, सार्वजनिक समारोहों को संबोधित करने और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए छतरपुर, रीवा, शहडोल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर जिलों का दौरा करेंगे. मप्र में मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\