देश की खबरें | अमेरिकी वैज्ञानिक इंद्रप्रस्थ विवि के शोध विद्यार्थियों के साथ काम करेंगे

नयी दिल्ली, नौ जनवरी अमेरिका के ‘मैरीलैंड सेंटर फॉर एनवायर्नमेंटल साइंसेज’ में प्रोफेसर एरिक ए डेविडसन जनवरी-मई सेमेस्टर के दौरान गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) के शोध विद्यार्थियों के साथ काम करेंगे। यह जानकारी एक बयान में दी गई।

बयान के मुताबिक, डेविडसन विश्वविद्यालय के ‘सेंटर फॉर सस्टेनेबल नाइट्रोजन एंड न्यूट्रिएंट मैनेजमेंट’ में ‘फुलब्राइट-नेहरू डिस्टिंगुइश्ड स्कॉलर’ के रूप में शामिल हुए हैं। उन्हें यह प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति दिल्ली स्थित अमेरिका भारत शैक्षिक फाउंडेशन (यूएसआईईएफ) द्वारा प्रदान की गई है।

इसमें कहा गया कि प्रोफेसर डेविडसन विषय विशेषज्ञों के साथ बातचीत करेंगे, व्याख्यान देंगे तथा संगोष्ठियों को संबोधित करेंगे तथा वह दक्षिण एशिया में स्थायी नाइट्रोजन प्रबंधन के लिए उभरती हुई चुनौतियों और अवसरों पर शोध करेंगे।

जीजीएसआईपीयू के कुलपति महेश वर्मा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए बहुत सम्मान और गर्व की बात है कि प्रोफेसर डेविडसन जैसे विश्वस्तरीय वैज्ञानिक विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के शोध छात्रों के साथ जनवरी-मई सेमेस्टर के दौरान काम करेंगे।

डेविडसन ने कहा कि कई देशों की तुलना भारत के पास पहले से ही नाइट्रोजन स्थिरता के लिए एक कार्ययोजना है और देश की नाइट्रोजन प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका है।

बयान के मुताबिक, डेविडसन एक छात्रवृत्ति के तहत अमेरिकी विदेश विभाग के पर्यावरण गुणवत्ता कार्यालय में विज्ञान सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)