विदेश की खबरें | अमेरिकी प्रदर्शनकारियों, पत्रकारों के अधिकारियों का अवश्य ही संरक्षण किया जाए: संयुक्त राष्ट्र
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. मानवाधिकारों के लिये उच्चायुक्त के कार्यालय की प्रवक्ता लिज थ्रोसेल ने इस बात का जिक्र किया कि पोर्टलैंड में कुछ शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को अज्ञात अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया।
मानवाधिकारों के लिये उच्चायुक्त के कार्यालय की प्रवक्ता लिज थ्रोसेल ने इस बात का जिक्र किया कि पोर्टलैंड में कुछ शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को अज्ञात अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह चिंतित करने वाला है क्योंकि यह हिरासत में लिये गये लोगों को कानून के संरक्षण के बाहर रख सकता है और मनमाने तरीके से हिरासत में लिये जाने तथा मानवधाधिकारों के अन्य हनन को बढ़ावा दे सकता है। ’’
यह भी पढ़े | ईद के बाद काबुल से वार्ता को तैयार: तालिबान.
उन्होंने कहा कि पीड़ितों को राहत पाने का अधिकार होना चाहिए और वे किसी अधिकार के हनन की जांच की मांग करने में सक्षम होने चाहिए।
उल्लेखनीय है कि मई में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मद्देनजर न्याय की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शनों से इतर अशांति के बीच एक विवादास्पद कदम के तहत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय एजेंटों को पोर्टलैंड जैसे शहरों के लिये रवाना किया है।
यह भी पढ़े | चीन के कोविड-19 रोधी टीके ने पशुओं में प्रतिरोधक क्षमता विकसित की: अध्ययन.
पोर्टलैंड में बगैर किसी कारण के लोगों को अज्ञात कार में उठाये जाने के कुछ संघीय एजेंटों पर आरोप लगने के बाद वहां अशांति बढ़ गई है।
अमेरिका की दो निगरानी संस्थाओं ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने पोर्टलैंड में संघीय एजेंटों की कार्रवाई की जांच शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)