विदेश की खबरें | अमेरिकाः चोरों ने कार चुराने के बाद भारतीय मूल के चिकित्सक को कुचला

वाशिंगटन, 11 मार्च भारतीय मूल के एक चिकित्सक की कार चोरी करके भाग रहे चोरों ने कुचल कर हत्या कर दी। अमेरिकी मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, चिकित्सक (33) की मौत की यह पूरी घटना उनकी प्रेमिका के सामने घटी।

सिल्वर स्प्रींग मेरीलैंड के रहने वाले चिकित्सक राकेश ‘रिक’ पटेल बुधवार को अपनी प्रेमिका को कुछ सामान देने के लिए अपनी मर्सिडिज से बाहर निकले थे। इसी दौरान कार चोर उनकी कार लेकर भागने लगे। राकेश भी उनके पीछे भागे और अपनी कार के सामने गिर पड़े।

7न्यूज के अनुसार, वाहन चोर रूके नहीं और राकेश को कुचलते हुए वहां से फरार हो गए। खबर के अनुसार, वहां मौजूद राकेश की प्रेमिका ने यह सबकुछ देखा।

एनबीसी4 वाशिंगटन टीवी की खबर के अनुसार, पटेल मेडस्टार वाशिंगटन हॉस्पिटल सेंटर में डॉक्टर थे और क्लिनिकल केयर फेलो का प्रशिक्षण ले रहे थे।

राकेश के पिता डॉक्टर रजनीकांत पटेल ने एनबीसी4 वाशिंगटन टीवी को बताया कि उनका बेटा बहुत ही सज्जन और सामाजिक था। उन्होंने कहा, ‘‘अकरण ही उसकी जान ले ली गई।’’

राकेश की मां चारूलता ने कहा, ‘‘मैं उसे हमेशा बाबू बुलाया करती थी।’’

पांच भाई-बहनों में राकेश सबसे छोटे हैं।

वाशिंगटन पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी पर 25,000 डॉलर इनाम की घोषणा की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)