Pig Heart Transplant: इंसान के शरीर में धड़क रहा सूअर का 'दिल', हार्ट ट्रांसप्लांट के 1 महीने बीते, अभी तक कोई दिक्कत नहीं
फॉसेट दिल की समस्या से ग्रस्त थे और इंसानी हृदय प्रत्यारोपण के लिए अयोग्य थे. इसके बाद ‘यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन’ के डॉक्टरों ने उन्हें प्रायोगिक सर्जरी की पेशकश की. यह प्रतिरोपण 20 सितंबर को किया गया था.
अस्पताल ने शुक्रवार को एक वीडिया जारी किया जिससे पता चलता है कि फॉसेट ठीक होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. फॉसेट दिल की समस्या से ग्रस्त थे और इंसानी हृदय प्रत्यारोपण के लिए अयोग्य थे. इसके बाद ‘यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन’ के डॉक्टरों ने उन्हें प्रायोगिक सर्जरी की पेशकश की. यह प्रतिरोपण 20 सितंबर को किया गया था.
फॉसेट (58) ने जोर से सांस लेते हुए लेकिन मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘यह मुश्किल होने जा रहा है लेकिन मैं इससे उबर जाऊंगा.’’ मैरीलैंड टीम ने पिछले साल आनुवंशिक रूप से परिवर्तित सूअर के हृदय का विश्व का पहला प्रतिरोपण करते हुए इसे एक व्यक्ति डेविड बेनेट को लगाया था. हालांकि इसके दो महीने बाद उसकी खराब स्वास्थ्य स्थिति सहित कई कारकों के कारण मौत हो गई थी. हालांकि बेनेट की मौत के कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हैं लेकिन बाद में अंग के अंदर 'पिग वायरस' के संकेत मिले थे.
उस पहले प्रयोग से मिले सबक के कारण इस दूसरे प्रयास से पहले कई बदलाव किये गये जिसमें बेहतर वायरस परीक्षण भी शामिल था. मैरीलैंड टीम के ‘कार्डियक जेनोट्रांसप्लांटेशन’ प्रमुख डॉ. मोहम्मद मोहिउद्दीन ने कहा, ‘‘उनका (फॉसेट का) दिल अपने आप सब कुछ कर रहा है.’’
अस्पताल की एक प्रवक्ता ने कहा कि फॉसेट खड़ा होने में सक्षम हैं और चिकित्सक उन्हें चलने की कोशिश करने के लिए आवश्यक ताकत हासिल करने में मदद कर रहे हैं.
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)