Punjab Congress Crisis: इस्तीफा देंगे अमरिंदर, कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए चंडीगढ़ पहुंचे पर्यवेक्षक
कांग्रेस की पंजाब इकाई में फिर तेज हुई तनातनी के बीच पार्टी आलाकमान के निर्देश पर शनिवार शाम बुलाई गई विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा देने का फैसला किया है.
चंडीगढ़/नयी दिल्ली, 18 सितंबर : कांग्रेस (Congress) की पंजाब इकाई में फिर तेज हुई तनातनी के बीच पार्टी आलाकमान के निर्देश पर शनिवार शाम बुलाई गई विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इससे पहले, कई विधायकों ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को हटाने की मांग करते हुए सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा था.
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर समर्थक विधायकों के साथ बैठक में इस्तीफा देने का फैसला किया. वह शाम साढ़े चार बजे राज्यपाल से मुलाकात कर इस्तीफा दे सकते हैं. यह भी पढ़ें : Punjab Congress Crisis: सीएम कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे की अटकलें हुई तेज, शाम 4:30 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस बीच, विधायक दल की बैठक के लिए कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन एवं हरीश चौधरी तथा पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. चंडीगढ़ पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने उनका स्वागत किया.