देश की खबरें | अलवर: गहरे गड्ढ़े में गिरे बच्चे को सुरक्षित निकाला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार को एक गहरे गड्ढ़े में गिरे चार साल के एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस के अनुसार यह बच्चा बोरवेल के पास लगभग 50 फुट गहरे गड्ढे़ में गिर गया था।

जयपुर, 28 मई राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार को एक गहरे गड्ढ़े में गिरे चार साल के एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस के अनुसार यह बच्चा बोरवेल के पास लगभग 50 फुट गहरे गड्ढे़ में गिर गया था।

थानाधिकारी श्रीराम मीणा ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के कनवाड़ा गांव में चार साल का गोलू मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे खेत में बोरवेल के पास लगभग 50 फुट गहरी झिरी गड्ढे़ में गिर गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने ग्रामीणों की मदद से दो घंटे में उसे सुरक्षित निकाल लिया।

उन्होंने बताया कि बच्चे को निगरानी के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सकों को बच्चे के उत्तम स्वास्थ्य को लेकर दिशानिर्देश दिए हैं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘अलवर स्थित लक्ष्मणगढ़ में बोरिंग की झिरी में गिरे बच्चे को बचाव दल द्वारा सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाला जाना अत्यंत सुखद समाचार है। चिकित्सकों को बच्चे के उत्तम स्वास्थ्य को लेकर दिशा निर्देश दिए गए है।’’

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\