देश की खबरें | अच्छी कॉमेडी पर बहस के साथ यह भी चर्चा कीजिए कि अच्छी पत्रकारिता क्या है: वीर दास

नयी दिल्ली, 12 फरवरी अभिनेता और ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ वीर दास ने बुधवार को कहा कि जहां इस बात पर बहस होनी चाहिए कि अच्छी ‘कॉमेडी’ क्या है, वहीं इस बात पर भी चर्चा होनी चाहिए कि अच्छी पत्रकारिता क्या है।

दास ने ‘इंस्टाग्राम स्टोरीज’ पर एक पोस्ट में रणवीर इलाहाबादिया का नाम लिए बिना टेलीविजन मीडिया द्वारा की जा रही अंतहीन कवरेज की आलोचना की।

इलाहाबादिया को यूट्यूब कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में माता-पिता और यौन संबंधों पर अपनी टिप्पणियों के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

वीर दास ने इस मुद्दे पर टीवी समाचार कवरेज को ‘‘विलुप्त होने के कगार पर खड़े अप्रासंगिक मुख्यधारा मीडिया एंकरों का एक समूह बताया, जो उस नए मीडिया को नीचे गिराने के लिए एक साथ आ रहे हैं, जिसे लाखों लोग देखते हैं।’’

वैसे वीर दास भी अपने ‘स्टैंड-अप’ कृत्यों के लिए काफी विवादों में रहे हैं।

‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ ने कहा, ‘‘आपको नया मीडिया पसंद है या नहीं, यह अप्रासंगिक है। यह भी यहां हो रहा है। और जब हम इस बात पर बहस कर रहे हैं कि अच्छी कॉमेडी क्या है, तो कृपया इस बात पर भी बहस करें कि अच्छी पत्रकारिता क्या है, और उन्हें कौन सी खबरें देनी चाहिए, उन्हें कौन से सवाल पूछने चाहिए, और उन्हें किससे पूछना चाहिए।’’

दास ने कहा कि दर्शकों का हमेशा इस बात पर बहस करने का स्वागत है कि अच्छी कॉमेडी क्या है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)