कानपुर (उप्र), 19 सितंबर उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के बरौर में शनिवार को पड़ोस में रहने वाले लड़के द्वारा कथित रूप से बलात्कार किये जाने और लगातार छेड़े जाने से परेशान हो कर 15 वर्षीय छात्रा ने छत के हुक से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने परिवारजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया ।
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने रविवार को बताया कि नाबालिग लड़की के माता-पिता ने बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीड़ित लड़की ने अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही थी और यह भी लिखा कि उसके इस कृत्य के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं होगा।
चौधरी के मुताबिक आरोपी युवक की पहचान सलोनी शुक्ला (25) के रूप में हुई है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे सोमवार सुबह अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीड़ित परिवार ने पड़ोसी लड़के द्वारा कथित तौर पर लड़की के साथ बलात्कार और लगातार छेड़ छाड़ किये जाने के बारे में पुलिस को अवगत कराया, हालांकि वे यह बताने में विफल रहे कि लड़की के साथ बलात्कार कब हुआ था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए बरौर पुलिस ने संबंधित धाराओं और पॉक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने की पुष्टि हुई है।
अधिकारी ने बताया कि लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए स्लाइड फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजी जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)