नौकरी के नाम पर 74.4 लाख रुपये की ठगी का आरोप, नौ लोगों पर मामला दर्ज
Credit -Latestly.Com

ठाणे, छह दिसंबर: ठाणे जिले के कल्याण में एक परिवार के चार सदस्यों सहित नौ लोगों के खिलाफ नौकरी के इच्छुक लोगों से 74.40 लाख रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एमएफसी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि अन्य पांच आरोपी रेलवे कर्मी बताए जा रहे हैं, जिनमें एक चिकित्सा अधिकारी भी शामिल है. वरिष्ठ निरीक्षक ज्ञानेश्वर साबले ने आरोपियों में से एक की पहचान कल्याण निवासी अनंत बल्लाल के रूप में की, जिसने शिकायतकर्ता को रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा किया था.

अधिकारी ने कहा, "शिकायतकर्ता के अनुसार, बल्लाल ने अपनी पत्नी और दो संतान के साथ मिलकर इस साल जनवरी से मई के बीच उससे पैसे लिए, लेकिन जो नौकरी दिलाने का वादा किया गया था वह कभी नहीं मिला. बल्लाल ने शिकायतकर्ता की कई लोगों से मुलाकात भी कराई, जिनके बारे में शिकायतकर्ता ने दावा किया कि वे रेलवे अधिकारी थे, जो प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद कर रहे थे."

अधिकारी ने कहा, "उसने शिकायतकर्ता को एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया और उसे फर्जी ईमेल भी दिखाए." साबले ने बताया कि इस सिलसिले में धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य अपराध के आरोपों में मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)