दिल्ली के सभी नालों, पार्कों और बाजारों की व्यापक स्तर पर सफाई होगी: दुर्गेश पाठक

नयी दिल्ली, 11 सितंबर आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) प्रभारी दुर्गेश पाठक ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के सभी नालों, पार्कों और बाजारों की व्यापक स्तर पर सफाई की जाएगी तथा नगर निकाय इस कार्य की पूरी निगरानी करेगा. पाठक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली की साफ-सफाई करना किसी चुनौती से कम नहीं था और यह समझने के लिए कि किस क्षेत्र पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है, विभिन्न वार्ड की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘48 शहरों के स्वच्छता सर्वेक्षण में दिल्ली 47वें स्थान पर थी, ऐसे में दिल्ली की सफाई करना चुनौतीपूर्ण था.’’ आप नेता ने कहा कि नगर निगम स्वच्छता अभियान चलाने के लिए एक व्यवस्थित दृष्टिकोण अपनाएगा. पाठक ने कहा, ‘‘हम जल्द ही सभी नालों और पार्कों की भी सफाई करेंगे। हर दूसरे दिन पार्कों की सफाई की जाएगी. बाजारों की सफाई पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम वार्डों पर एक विस्तृत अध्ययन कर रहे हैं और एक रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं कि किस वार्ड पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)