देश की खबरें | महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव 15 जनवरी को कराने के लिए सारी तैयारी पूरी : राज्य निर्वाचन आयुक्त
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 14 जनवरी महाराष्ट्र के 34 जिलों में 14,000 से अधिक ग्राम पंचायतों के चुनाव के तहत 15 जनवरी को मतदान कराने के लिए सारी तैयारियां हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त यूपीएस मदान ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ये चुनाव मुंबई शहर और मुंबई के उपनगरीय इलाकों को छोड़ कर 34 जिलों में हो रहे हैं।

मदान ने कहा, ‘‘सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और चुनाव दल मतदान केंद्रों के लिए भेज दिये गये हैं।’’

गढ़चिरौली और गोंदिया जिलों को छोड़ कर मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगा और शाम साढ़े पांच बजे तक होगा। मतगणना 18 जनवरी को होगी।

ठाणे जिले के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि 14 गांवों ने अपनी मांगों लेकर ग्राम पंचायत चुनावों का बहिष्कार किया है। वे लोग अपने क्षेत्र को नवी मुंबई नगर निगम का हिस्सा बनाने की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में पांच ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को मतदान नहीं होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)