देश की खबरें | गोवा आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड-19 जांच की जाएगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गोवा सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि ''गैर-उच्च जोखिम'' वाले देशों से आने वाले यात्रियों समेत सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की राज्य के एकमात्र हवाई अड्डे पर आगमन के बाद कोविड-19 जांच की जाएगी।

पणजी, 30 दिसंबर गोवा सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि ''गैर-उच्च जोखिम'' वाले देशों से आने वाले यात्रियों समेत सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की राज्य के एकमात्र हवाई अड्डे पर आगमन के बाद कोविड-19 जांच की जाएगी।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने ट्विटर पर कहा कि कोविड ​​​​-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, राज्य सरकार ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया है।

राणे ने ट्वीट किया, “बढ़ते मामलों को देखते हुए और गोवा सरकार द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, हम उच्च जोखिम वाले देशों के साथ-साथ गैर-उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच करेंगे।”

मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''इससे पहले, हमने गैर-जोखिम वाले देशों से आने वाले केवल 2% यात्रियों की जांच की थी। हालांकि, अब गोवा सरकार ने जनहित में सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच करने का निर्णय लिया है।''

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने अगली समीक्षा तक रैपिड आरटी-पीसीआर परीक्षण के शुल्क को 1,500 रुपये तक सीमित करने को मंजूरी दे दी है।

गोवा ने अब तक ओमीक्रोन स्वरूप का एक मामला दर्ज किया है, जबकि राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ रही है।

बुधवार को, गोवा में कोविड-19 के 170 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 5.25 प्रतिशत रही, जबकि मंगलवार को यह 4.03 प्रतिशत थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\