खेल की खबरें | हायलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में सभी की निगाहें सात्विक-चिराग की जोड़ी पर होंगी

सारब्रकेन (जर्मनी), 31 अक्टूबर हाल में फ्रेंच ओपन चैम्पियन बने सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी जब मंगलवार से यहां शुरू होने वाले हायलो ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना अभियान शुरू करेगी तो उनकी निगाहें इसी लय को बरकरार रखने पर लगी होगी।

राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन सात्विक और चिराग ने रविवार की रात फ्रेंच ओपन के पुरूष युगल फाइनल में चीनी ताइपे के लु चिंग याओ और यांग पो हान की जोड़ी को हराकर सत्र का अपना सबसे बड़ा खिताब हासिल किया।

इस सत्र में दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी शानदार फॉर्म में हैं और अब उनकी निगाहें अपनी अलमारी में एक और खिताब शामिल करने पर लगी होंगी। दोनों अपने अभियान की शुरूआत चीनी ताइपे के ली यांग और लु चेन के खिलाफ करेंगे।

जापान के शीर्ष वरीय ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी भी ड्रा में उनके हाफ में हैं लेकिन भारतीय जोड़ी पिछले हफ्ते पेरिस में सेमीफाइनल में इसी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी पर मिली जीत से आत्मविश्वास लेना चाहेगी।

अन्य भारतीयों में लक्ष्य सेन, एच एस प्रणय और किदाम्बी श्रीकांत 180,000 डॉलर राशि के टूर्नामेंट की एकल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।

सातवें वरीय लक्ष्य पेरिस में पहले दौर में बाहर हो गये थे। वह हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगे जबकि प्रणय इंडोनेशिया के शेसार हिरेन यस्तावितो के खिलाफ पहले दौर का मुकाबला खेलेंगे।

श्रीकांत भारत की थॉमस कप जीत के बाद से कुछ धमाल नहीं कर पाये हैं और राष्ट्रमंडल खेलों का कांस्य पदक विजेता फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेगा। वह चीन के लु गुआंग जू के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे।

समीर वर्मा पहले दौर में छठे वरीय इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेगे।

महिलाओं के एकल में लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल पिछले कुछ समय से पहले दौर की बाधा पार नहीं कर पायी हैं और जब वह थाईलैंड की चौथी वरीय बुसानन ओंगबामरूंगफान के खिलाफ अभियान शुरू करेंगी तो यह चीज उनके दिमाग में चल रही होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)