सिंह ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को ‘भ्रमितों का गुट’ करार दिया ।
कैप्टन ने बयान जारी कर कहा, ‘‘चन्नी, रंधावा और सिद्धू भ्रमितों की तरह काम कर रहे हैं जिन्हें यह पता नहीं है कि अपना काम और ड्यूटी कैसे करें ।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जिम्मेदारी लेने के बजाय वे सब इससे बच रहे हैं और अपने कनिष्ठों पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं, जो कायरता है और सच्चा नेतृत्व नहीं है।’’
उन्होंने सिद्धू को सलाह दी कि जिस बारे में नहीं जानते हैं उस विषय में नहीं बोलें।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक पर चन्नी के ‘‘भ्रामक और विरोधाभासी’’ बयानों का हवाला देते हुये पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सुबह में वह कुछ कहते हैं और जांच के आदेश देते हैं लेकिन शाम तक वह सीधे तौर पर इनकार करते हैं कि कुछ हुआ ही नहीं है ।’’
उन्होंने मुख्यमंत्री चन्नी के उस ‘‘बचकाना’’ बयान का मजाक उड़ाया जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि ’’अगर प्रधानमंत्री के जीवन के लिए कोई खतरा है तो वह अपने सीने पर गोली खा लेंगे।’’
अमरिंदर सिंह ने अपने उत्तराधिकारी को सलाह दी, ‘‘आप अपनी छाती पर गोली खाने के लिये नहीं हैं, आप मुख्यमंत्री के रूप में अपने काम पर ध्यान दें।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)