देश की खबरें | अक्षय कुमार ने फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग शुरू की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सुपरस्टार अक्षय कुमार ने यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के बैनर तले बनने वाली सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित बायोपिक की शूटिंग शुरू कर दी है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 12 अक्टूबर सुपरस्टार अक्षय कुमार ने यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के बैनर तले बनने वाली सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित बायोपिक की शूटिंग शुरू कर दी है।

‘‘पृथ्वीराज’’ नामक इस फिल्म का निर्देशन फिल्मकार चंद्र प्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। आईआरएफ फिल्म का निर्माण कर रहा है।

यह भी पढ़े | Mumbai Electric Supply Failure: मुंबई में ग्रिड फेल होने से कई इलाकों में बत्ती गुल, अडानी ग्रुप ने कहा-जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल करने का काम जारी.

द्विवेदी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण छह महीने से अधिक लंबे समय तक काम बंद रहने के बाद टीम सेट पर लौटने के लिए उत्साहित है।

निर्देशक ने एक बयान में कहा, ‘‘हाँ, हमने वाईआरएफ स्टूडियो में 'पृथ्वीराज' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है और पूरी टीम शानदार शूटिंग शेड्यूल के लिए उत्साहित है!"

यह भी पढ़े | Maharashtra: पुणे से लोनावाला के बीच आवश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए लोकल ट्रेन सेवा आज से शुरू.

फिल्म में अक्षय पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे हैं, जबकि 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर संयोगिता की भूमिका में दिखेंगी।

पिछले साल सितंबर में "पृथ्वीराज" बनाने की घोषणा की गई थी और महामारी से पहले इसके फिल्मांकन के प्रमुख हिस्से को पूरा कर लिया गया था।

निर्माताओं की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, वाईआरएफ स्टूडियो परिसर के अंदर एक असाधारण सेट बनाया गया है और शूटिंग के सुचारू संचालन के लिए सभी सुरक्षा सावधानियों को अपनाया गया है।

"पृथ्वीराज" में अभिनेता संजय दत्त और सोनू सूद भी हैं।

अक्षय ने हाल ही में ब्रिटेन में जासूसी थ्रिलर फिल्म "बेल बॉटम" की शूटिंग पूरी की। अभिनेता की हॉरर कॉमेडी फिल्म "लक्ष्मी बम" रिलीज होने वाली है। फिल्म का प्रीमियर 9 नवंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\