IND vs AFG T20I 2024: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहते है अक्षर पटेल

चोट के कारण वनडे विश्व कप से बाहर रहे स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा कि उनकी नजरे आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करके जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने पर लगी है.

IND vs AFG T20I 2024: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहते है अक्षर पटेल
Axar Patel (Photo Credit: @mufaddal_vohra)

IND vs AFG T20I 2024: मोहाली, 12 जनवरी चोट के कारण वनडे विश्व कप से बाहर रहे स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा कि उनकी नजरे आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करके जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने पर लगी है. अक्षर ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिये. यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा, मैने जो एमएस धोनी से सीखा, उसे अमल में लाना चाहता था

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा काम अपना शत प्रतिशत देना है. मैं विश्व कप टीम चयन के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा. अगर सोचूंगा तो दबाव में आ जाऊंगा.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अभी मेरा फोकस आईपीएल पर है और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला भी खेलनी है.’’

भारत को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले विश्व कप से पहले दो और टी20 मैच खेलने हैं.

अक्षर ने कहा ,‘‘ हमें विश्व कप से पहले दो ही टी20 और खेलने है जिसके बाद आईपीएल है. मुझे पता है कि प्रतिस्पर्धा कड़ी है लेकिन मेरी स्पर्धा खुद से ही है. मैं अपने हुनर पर मेहनत करना चाहता हूं.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि मैं चोट के कारण विश्व कप नहीं खेल सका लेकिन इस दौरान मैने अपने खेल पर मेहनत की. मैं एनसीए में अपने खेल पर काम कर रहा था. मेरे पास लेग स्पिनर की तरह विविधता नहीं है लिहाजा बायें हाथ के स्पिनर के तौर पर मैने अपनी गेंदबाजी पर मेहनत की.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

ZIM W vs NAM W, ICC Women's T20 WC Africa Region Division One Qualifier 2025 Scorecard: जिम्बाब्वे महिला टीम ने नामीबिया को हराकर जीता T20 विश्व कप क्वालिफायर, केलीज़ एनडलोवु ने खेली तूफानी पारी

CAN vs SCO, ICC CWC League 2 2025 Live Streaming: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में कनाडा बनाम स्कॉटलैंड होगी कांटे की टक्कर, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला

Ross Taylor: समोआ क्रिकेट की 'तकदीर' और 'तस्वीर' बदल सकते हैं रॉस टेलर

वनडे वर्ल्ड कप टीम में अपने ही चयन से हैरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस

\