खेल की खबरें | आकर्षी, सुमित-अश्विनी इंडोनेशिया ओपन के मुख्य ड्रॉ में

जकार्ता, सात जून उभरती हुए खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने मंगलवार को यहां महिला एकल क्वालीफिकेशन दौर में थाईलैंड की सिरादा रूंगपिबूनसोपित को कड़े मुकाबले में हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

आकर्षी ने सिरादा को 46 मिनट चले मुकाबले में 13-21 21-9 21-9 से हराया। वह मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में अमेरिका की बेईवेन झैंग से भिड़ेंगी।

बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ने युजिरो निशिकावा और साओरी ओजाकी की जापान की जोड़ी को 50 मिनट में 17-21 21-18 21-14 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

सुमित और अश्विनी मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और सेरेना कानी से भिड़ेंगे।

पुरुष एकल में शुभंकर डे क्वालीफिकेशन दौर में इंडोनेशिया के एंडी फादेल मोहम्मद के खिलाफ 22-20 10-21 13-21 से हार गए।

कार्तिकेय गुलशन कुमार को भी क्वालीफिकेशन दौर में मलेशिया के सूंग जू वेन के खिलाफ 16-21 21-9 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

सिमरान सिंघी और रितिका ठाकेर की महिला युगल जोड़ी को भी ली सो ही और शिन सेयुंग चेन की कोरिया की जोड़ी के खिलाफ 10-21 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।

युगल मुख्य ड्रॉ में अश्विनी और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी तथा मनु अत्री और सुमित की पुरुष जोड़ी जोड़ी पहले दौर में हार के साथ बाहर हो गई।

अश्विनी और सिक्की को इंडोनेशिया की मेलिसा ट्रियास पुष्पिता सारी और राशेल एलीसा रोज के खिलाफ 18-21 9-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि सुमित और मनु को प्रमुदया कुसुमावर्दाना और येरेमिया याकूब रांबितान की स्थानीय जोड़ी के खिलाफ 21-19 11-21 8-21 से हार का सामना करना पड़ा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)