Mumbai-Guwahati Flight Diverted to Dhaka: आसमानी आफत का सामना! मुंबई से गुवाहाटी जा रही इंडिगो फ्लाइट की ढाका में हुई लैंडिंग
(Photo : X)

गुवाहाटी/मुंबई, 13 जनवरी:  खराब मौसम के कारण बांग्लादेश की राजधानी ढाका ले जायी गयी मुंबई-गुवाहाटी उड़ान शनिवार को यहां ‘लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई’ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंच गयी. अधिकारियों ने बताया कि विमान शुक्रवार रात को यहां पहुंचना था लेकिन यह आज 11 बजकर 10 मिनट पर उतरा. उसने ढाका से 10 बजकर 54 मिनट (बांग्लादेशी समय के अनुसार) पर उड़ान भरी थी.

इंडिगो की एक प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई से गुवाहाटी जा रही इंडिगो की उड़ान 5319 का मार्ग गुवाहाटी में खराब मौसम के कारण बांग्लादेश के ढाका की ओर परिवर्तित करना पड़ा था और ‘‘शुरुआत में लैंडिंग के लिए कोलकाता और भुवनेश्वर पर विचार किया गया.’’ उसने कहा, ‘‘खराब मौसम के कारण कोलकाता में विमान उतारना संभव नहीं था जबकि भुवनेश्वर में रनवे बंद था इसलिए विमान को ढाका ले जाना पड़ा.’’

उन्होंने कहा कि विमान को ढाका से गुवाहाटी ले जाने के लिए चालक दल के एक वैकल्पिक समूह की व्यवस्था की गयी. एयरलाइन ने कहा, ‘‘यात्रियों को लगातार जानकारियां दी गयीं और उन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया। हमें असुविधा के लिए खेद है.’’ विमान में सवार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि सूरज सिंह ठाकुर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आखिरकार गुवाहाटी में उतर गए.

12 घंटे की उड़ान के बाद मुझे यूरोप पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन गुवाहाटी में आकर मैं खुश हूं. मेरा देश महान. शुक्रिया इंडिगो6ई.’’ प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ने इससे पहले ‘एक्स’ पर कहा था, ‘‘मैं मुंबई से गुवाहाटी जाने के लिए इंडिगो 6ई 5319 उड़ान में सवार हुआ लेकिन घने कोहरे के कारण विमान गुवाहाटी नहीं पहुंचा. इसके बजाय यह ढाका में उतरा. अब सभी यात्री बिना पासपोर्ट के बांग्लादेश में हैं, हम विमान के अंदर बैठे हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)