जयपुर से हैदराबाद जा रहे एयरएशिया के विमान में तकनीकी खराबी आयी, सुरक्षित उतरा
जियो

हैदराबाद, 26 मई जयपुर से 70 यात्रियों को लेकर मंगलवार को हैदराबाद के लिए रवाना हुए एयरएशिया इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उसे उतारने से पहले ही पायलट को एक इंजन बंद करना पड़ा।

एयरएशिया के सूत्रों ने बताया कि विमान तय समय, दोपहर डेढ़ बजे ही उतरा और बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया।

वीटी-आईएक्ससी, 26 मई 2020 को जयपुर से हैदराबाद जा रहे विमान आई51543 में तकनीकी खराबी आयी और एहतियात के तौर पर एक इंजन बंद करना पड़ा।

एयरएशिया इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘हालात से बेहद शांतिपूर्ण और पेशेवर तरीके से निपटते हुए चालक दल के सदस्यों ने विमान को तय समय पर शम्शाबाद में उतारा।’’

उसमें कहा गया है कि कंपनी विमान की गहन जांच कर रही है और घटना की सूचना नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को दे दी गई है। कंपनी का कहना है कि वह घटना का कारण जानने के लिए जांच कर रही है।

यह रेखांकित करते हुए कि, उसके पायलट और चालक दल के सदस्य ऐसे हालात से निपटने के लिए प्रशिक्षित हैं, एयरएशिया इंडिया ने कहा कि वह दोहराना चाहेगी कि सुरक्षा सबसे पहले आती है और परिचालन के दौरान यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा उसके लिए एकमात्र सबसे महत्वपूर्ण पक्ष है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)