देश की खबरें | गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता 'गंभीर', गुरुग्राम और फरीदाबाद में 'बहुत खराब' रही

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में रविवार को वायु गुणवत्ता का स्तर 'गंभीर' दर्ज किया गया जबकि गुरुग्राम और फरीदाबाद के अधिकतर इलाकों में यह 'बहुत खराब' की श्रेणी में रही। एक सरकारी एजेंसी ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा, 25 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में रविवार को वायु गुणवत्ता का स्तर 'गंभीर' दर्ज किया गया जबकि गुरुग्राम और फरीदाबाद के अधिकतर इलाकों में यह 'बहुत खराब' की श्रेणी में रही। एक सरकारी एजेंसी ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली से सटे इन चारों जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार रविवार सुबह वायु में प्रमुख प्रदूषक कण पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में रहा।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: ग्रेटर नोएडा में अजीबो-गरीब मामला, चोरी के बकरे को लेकर पुलिस परेशान, मालिक को ढूंढने में लगी.

सीपीसीबी के आंकड़े के मुताबिक, गाजियाबाद के लोनी स्टेशन पर एक्यूआई का स्तर 416, इंदिरापुरम में 374, संजय नगर में 354 और वसुंधरा में 330 रहा।

वहीं, गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के सेक्टर-116 में एक्यूआई 382 था जबकि सक्टर-62 में 363 रहा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पांच में यह 423 रहा।

यह भी पढ़े | कोरोना के हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 157 नए मरीज पाए गए, 272 हुए ठीक : 25 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इसके मुताबिक, गुरुग्राम में सेक्टर-51 स्टेशन में एक्यूआई 379 जबकि विकास सदन में 329 दर्ज किया गया।

इसी तरह, फरीदाबाद के सेक्टर-16ए में एक्यूआई 366 जबकि सेक्टर-30 में 365 रहा।

उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\