Delhi Air Quality: दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में, न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में रहा. सुबह नौ बजे एक्यूआई 320 दर्ज किया गया. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बृहस्पतिवार को 24 घंटे का औसतन एक्यूआई 361 था.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : PTI)

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर : राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में रहा. सुबह नौ बजे एक्यूआई 320 दर्ज किया गया. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बृहस्पतिवार को 24 घंटे का औसतन एक्यूआई 361 था. फरीदाबाद में एक्यूआई 283, गुरुग्राम में 287, नोएडा में 304 और ग्रेटर नोएडा में 286 दर्ज किया गया. जबकि गाजियाबाद में एक्यूआई 309 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. भारत मौमस विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें :समीर वानखेड़े और पत्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ किया मुकदमा, अपमानजनक टिप्पणी रोकने की मांग

वहीं, अधिकतम तापमान के 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 92 प्रतिशत रहा. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Share Now

\