नयी दिल्ली, 12 जनवरी टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया मार्च से लंदन गैटविक हवाई अड्डे के लिए 12 साप्ताहिक उड़ानें और लंदन हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए अतिरिक्त सेवाएं शुरू करेगी।
कंपनी अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में नयी उड़ानें संचालित कर रही है।
एयर इंडिया ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि ब्रिटेन के लिए नयी और अतिरिक्त उड़ानें 26 मार्च से शुरू होंगी।
बयान में कहा गया है, ''एयर इंडिया एकमात्र अनुसूचित एयरलाइन है जो ब्रिटेन में दूसरे सबसे बड़े हवाई अड्डे के लिए सीधे उड़ान संचालित करती है। यह गैटविक के लिए अमृतसर, अहमदाबाद, गोवा और कोच्चि जैसे स्थानों से तीन साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी।''
इसके अलावा, एयर इंडिया, लंदन हीथ्रो हवाई अड्डे पर पांच साप्ताहिक फेरे जोड़ेगी।
बयान के अनुसार, वर्तमान में एयरलाइन की दिल्ली से 14 और मुंबई से 12 साप्ताहिक उड़ानें संचालित होती है। इसे बढ़ाकर क्रमश: 17 और 14 कर दिया जाएगा।
एयर इंडिया हर सप्ताह अमृतसर और दिल्ली से ब्रिटेन में बर्मिंघम के लिए भी तीन उड़ानें संचालित करती है।
वर्तमान में, एयरलाइन की ब्रिटेन के लिए 32 साप्ताहिक उड़ानें हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)