देश की खबरें | एयर इंडिया ने कथित रूप से गाली-गलौज करने पर कार्यकारी पायलट को निलंबित किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. एयर इंडिया ने प्रशिक्षण के दौरान डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ कथित रूप से बदसलूकी करने को लेकर अपने एक कार्यकारी पायलट को निलंबित कर दिया है।
मुम्बई, 10 जून एयर इंडिया ने प्रशिक्षण के दौरान डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ कथित रूप से बदसलूकी करने को लेकर अपने एक कार्यकारी पायलट को निलंबित कर दिया है।
पिछले सप्ताह जिन अधिकारी के साथ ऐसा किया गया, वह भी एयर इंडिया से ही हैं और प्रतिनियुक्ति पर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) में हैं।
यह भी पढ़े | दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के 1,501 नए मामले सामने आए.
सूत्रों के अनुसार डीजीसीए अधिकारी ने एयर इंडिया से शिकायत की। उसके आधार पर पायलट को जांच जारी रहने तक निलंबित कर दिया गया।
सूत्रों ने आधिकारिक शिकायत का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ बी-777 ‘साइम्यूलेटर’ पर दो पायलटों का मानक परीक्षण करने के बाद डीजीसीए अधिकारी रिपोर्ट तैयार कर रहे थे। उसी वक्त पायलट मास्क का बक्सा और सेनेटाइजरों की कुछ बोतलें लेकर ब्रीफिंग रूप में पहुंचा।’’
यह भी पढ़े | कर्नाटक: शिमोगा जिले के कई इलाकों में आज भारी बारिश हुई : 10 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
सूत्रों ने कहा कि इसके बाद पायलट ने अधिकारी के साथ बदसलूकी की।
सूत्र ने कहा, ‘‘ उससे (पायलट से) अपनी आवाज कम करने, गालियां नहीं देने और नहीं चिल्लाने को कहा गया। इस दौरान अधिकारी शांत होकर बैठा रहा। तब अचानक पायलट और गाली-गलौज करने लगा एवं अधिकारी के साथ मारपीट पर उतारू हो गया लेकिन दो अन्य पायलटों ने उसे पीछे खींच लिया।’’
इस संबंध में एयर इंडिया के मुख्य प्रवक्ता ने उन्हें भेजे गये सवाल का जवाब नहीं दिया लेकिन एक अन्य प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें विषय की जानकारी नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)