जरुरी जानकारी | एयर इंडिया के पायलटों का चंद्रशेखरन को पत्र, शिकायतों को हल करने की मांग

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. एयर इंडिया की पायलट यूनियनों ने सोमवार को आरोप लगाया कि एयरलाइन में काम करने की स्थितियां प्रतिकूल हैं। यूनियनों ने टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से इस मुद्दे को हल करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की।

मुंबई, 19 दिसंबर एयर इंडिया की पायलट यूनियनों ने सोमवार को आरोप लगाया कि एयरलाइन में काम करने की स्थितियां प्रतिकूल हैं। यूनियनों ने टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से इस मुद्दे को हल करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की।

घाटे में चल रही एयर इंडिया को टाटा समूह ने इसी साल जनवरी में अपने नियंत्रण में लिया था।

दो पायलट यूनियनों इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) और इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (आईसीपीए) ने दावा किया कि एयर इंडिया को उसकी वृद्धि और विस्तार योजना में बेधड़क समर्थन देने के बावजूद प्रबंधन ने उसी के अनुरूप प्रतिक्रिया नहीं दी है।

आईपीजी बड़े आकार वाले विमान उड़ाने वाले पायलटों का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि आईसीपीए छोटे विमानों का संचालन करने वालों पायलटों की यूनियन है।

इन यूनियनों ने कहा कि एयर इंडिया में पायलटों के साथ किए गए अनैतिक व्यवहार ने हमें पूरी तरह से निराश कर दिया है।

यूनियनों ने चंद्रशेखरन को एक संयुक्त पत्र में कहा कि पायलटों की कमी के कारण एयर इंडिया एफडीटीएल योजना की पूरी अवहेलना हो रही है। पायलटों को जबरन उड़ानों को स्वीकार करने के लिए बाध्य किया जाता है। चंद्रशेखरन एयर इंडिया के चेयरमैन भी हैं।

इस मुद्दे पर एयरलाइन की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\