दुबई से आ रही Air India Express की उड़ान ने उतरते समय एटीसी से मांगी मदद

दुबई से रविवार को तिरुवनंतपुरम आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान के उतरने के दौरान पायलट ने कुछ समस्या महसूस होने के बाद यहां हवाई नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से मदद मांगी. एअरलाइन के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

(Photo Credit : Twitter)

तिरुवनंतपुरम, 19 फरवरी : दुबई से रविवार को तिरुवनंतपुरम आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान के उतरने के दौरान पायलट ने कुछ समस्या महसूस होने के बाद यहां हवाई नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से मदद मांगी. एअरलाइन के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने कहा, ‘‘पायलट को विमान के उतरने के समय कुछ असामान्य लगा और उसने एटीसी से सहायता मांगी. निर्धारित समय पर सुबह साढ़े छजे यह विमान सामान्य ढंग से विमानतल पर उतरा. पायलट ने किसी भी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की.’’ यह भी पढ़ें : आबकारी मामले में सिसोदिया ने सीबीआई से पूछताछ फरवरी के आखिरी हफ्ते तक टालने की अपील की

उन्होंने बताया कि विमानतल पर उतरने के बाद आईएक्स 540 एअर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान की जांच करने पर पाया गया कि विमान के अगले हिस्से के पहिये की ऊपरी सतह हट गयी थी. सूत्रों ने कहा, ‘‘इसमें गंभीर स्थिति जैसी कोई बात नहीं है.’’ उन्होंने बताया कि विमान से सभी यात्री सुरक्षित ढंग से उतरे.

Share Now

\