देश की खबरें | हरियाणा को विमान निर्माण तकनीक, रक्षा उपकरण निर्माण क्षेत्र का केंद्र बनाने का लक्ष्य : दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 14 जून हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य राज्य को विमान निर्माण तकनीक और रक्षा उपकरण उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर भारत के प्रमुख रखरखाव, मरम्मत और जीर्णोद्धार (एमआरओ) केंद्र के तौर पर स्थापित करना है।

यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, उन्होंने कहा, “यह नागरिक व सैन्य विमान दोनों के लिये लाभकारी होगा। यह केंद्र सभी एयरलाइंस के लिये रखरखाव की लागत को भी कम करेगा।”

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का अगले पांच सालों में विमान निर्माण तकनीक और रक्षा उपकरण उत्पादन क्षेत्र में 7000 करोड़ रुपयों के निवेश के साथ करीब 31 हजार युवाओं के लिये प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने का लक्ष्य है।

उप मुख्यमंत्री के पास नागर विमानन विभाग का प्रभार भी है। वह यहां ‘हरियाणा एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी-2021’ के संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि उद्योगों को आकर्षित करने के लिये यह नीति तैयार की जा रही है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

इस नीति के निष्पादन के लिये हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग, एमएसएमई विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों की एक समिति बनाई गई, जिसमें सभी हितधारकों से सुझाव लेकर मसौदा नीति तैयार की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)