खेल की खबरें | एआईएफएफ की कार्यकारी समिति की बैठक सिक्किम में हुई

गंगटोक, 16 नवंबर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की कार्यकारी समिति की बैठक बुधवार को यहां आयोजित की गई।

सितंबर में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष चुने गए कल्याण चौबे ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए जमीनी स्तर पर विकास महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं देखता हूं कि सिक्किम का फुटबॉल के लिए प्यार सुनियोजित और मूल है।’’

सिक्किम फुटबॉल संघ (एसएफए) के अध्यक्ष मेनला एथेनपा ने कहा कि यह पहली बार है जब एआईएफएफ ने राज्य में अपनी बैठक की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे राष्ट्रीय स्तर पर सिक्किम के फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘सिक्किम को चुनने के लिए अध्यक्ष का धन्यवाद क्योंकि इससे फायदा होगा।’’

कार्यकारी समिति के सदस्यों और चौबे ने यहां ताशी नामग्याल अकादमी (टीएनए) मैदान का दौरा किया जहां 300 खिलाड़ियों का कोचिंग शिविर चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)