Vijayalakshmi Passes Away: एआईएडीएमके नेता पनीरसेल्वम की पत्नी का निधन, विभिन्न दलों के नेताओं ने जताया शोक
Chief Minister O Panneerselvam (Photo Credits : PTI)

चेन्नई, 1 सितंबर : अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के शीर्ष नेता एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम की पत्नी विजयलक्ष्मी का चेन्नई में बुधवार को एक अस्पताल में निधन हो गया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि 63 वर्षीय विजयलक्ष्मी कुछ समय से बीमार थीं और उन्हें इलाज के लिए यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जीईएम अस्पताल ने एक बयान में कहा कि विजयलक्ष्मी को बुधवार को सुबह दिल का दौरा पड़ा और इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. बयान में कहा गया कि एआईएडीएमके नेता की पत्नी को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी क्योंकि वह 10 दिनों के इलाज के बाद ठीक हो गई थीं.

विजयलक्ष्मी के निधन की खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री एम के. स्टालिन, जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन, एआईएडीएमके के सह-समन्वयक के. पलानीस्वामी अस्पताल पहुंचे और पन्नीरसेल्वम तथा उनके बेटे ओ पी रवींद्रनाथ के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. रवींद्रनाथ थेनी लोकसभा सीट से एआईएडीएमके के सांसद हैं. अपने शोक संदेश में स्टालिन ने कहा कि वह पन्नीरसेल्वम की पत्नी विजयलक्ष्मी के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध और दुखी हैं. यह भी पढ़ें : अंगदान कानून को सांप्रदायिक सौहार्द के लिए पथप्रदर्शक बनने दें : केरल उच्च न्यायालय

उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. पलानीस्वामी ने कहा कि वह पनीरसेल्वम की पत्नी की मृत्यु के बारे में जानकर दुखी हैं तथा शोकसंतप्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रदेश सचिवों क्रमश: आर मुथरसन और के. बालकृष्णन, वीसीके प्रमुख टी थिरुमावलवन और भारतीय जनता पार्टी समेत कई अन्य दलों के नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर पनीरसेल्वम से मुलाकात की और शोक जताया.