देश की खबरें | अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु विधानसभा में पलानीस्वामी के भाषणों के सीधे प्रसारण की मांग की

चेन्नई, 18 अप्रैल तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता के. पलानीस्वामी के भाषणों का सीधा प्रसारण करने की मांग की।

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की इस मांग पर विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु ने कहा कि इस मामले पर चर्चा की जा सकती है और तकनीकी पहलुओं पर विचार करने के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जा सकता है।

राज्य में विपक्ष के नेता पलानीस्वामी ने कहा कि उनके भाषणों का सीधा प्रसारण नहीं किया जा रहा है और विपक्षी अन्नाद्रमुक के सदस्यों द्वारा शून्यकाल के दौरान और अनुदानों की मांग पर चर्चा के दौरान जो कुछ भी बोला गया था, उसका भी सीधा प्रसारण नहीं किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर मंत्रियों के जवाब का प्रसारण किया जा रहा है, लेकिन पूछे गए सवालों का नहीं।

विधानसभा अध्यक्ष अप्पावु ने कहा कि न केवल विपक्षी सदस्यों के भाषणों का, बल्कि सत्ता पक्ष के विधायकों के भाषणों का भी सीधा प्रसारण नहीं किया जा सकता है।

इसलिए, उन्होंने कहा कि इस मामले पर कार्य मंत्रणा समिति जैसे आधिकारिक मंचों पर चर्चा की जा सकती है और इसमें शामिल तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जा सकता है।

गौरतलब है कि विधानसभा की कार्यवाही जैसे प्रश्नकाल का पहले से ही सोशल मीडिया और टेलीविजन चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)