जरुरी जानकारी | एआई, एआई एक्सप्रेस ने इस साल 3,900 से अधिक लोगों को भर्ती किया: कैंपबेल विल्सन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. एयर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को कहा कि एयरलाइन और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस साल अब तक 3,900 से अधिक लोगों को भर्ती किया है।
नयी दिल्ली, 19 मई एयर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को कहा कि एयरलाइन और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस साल अब तक 3,900 से अधिक लोगों को भर्ती किया है।
उन्होंने कहा कि इनमें 500 से अधिक पायलट और 2,400 से अधिक चालक दल के सदस्य शामिल हैं।
टाटा समूह की अगुवाई में एयर इंडिया अपने परिचालन में सुधार कर रही है और बेड़े के साथ ही संचालन का विस्तार किया जा रहा है।
एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक ने शुक्रवार को एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए एक संदेश में कहा, ''इस साल की शुरुआत से अब तक 500 से अधिक पायलटों, 2400 चालक दल के सदस्यों और 1,000 अन्य कर्मचारियों को एआई और एआईएक्स ने भर्ती किया है।''
उन्होंने यह भी कहा कि भर्ती और प्रशिक्षण क्षमताओं को बढ़ाने के लिए बेहतरीन काम किया गया है।
एयर इंडिया (एआई) में लगभग 11,000 कर्मचारी हैं और एयर इंडिया एक्सप्रेस (एआईएक्स) में लगभग 1,900 कर्मचारी हैं, जिनमें तृतीय पक्ष के कर्मचारी भी शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)