अहमदाबाद, 17 जून: अहमदाबाद से मंगलवार दोपहर को लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण रद्द कर दी गई. हवाईअड्डे के अधिकारी ने यह जानकारी दी. एअर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट ने भी पुष्टि की है कि अहमदाबाद से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे तक जाने वाली एआई-159 उड़ान रद्द कर दी गई है. विमान को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर तीन बजे उड़ान भरनी थी. यह भी पढ़ें: IndiGo Flight Bomb Threat: बम की धमकी के बाद इंडिगो फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, कोच्चि से दिल्ली जा रहा था विमान
हवाईअड्डे के अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें सूचित किया गया है कि परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण उड़ान रद्द कर दी गई है. अहमदाबाद से लंदन जाने वाली मूल उड़ान जिसका कोड एआई-171 था, ने सोमवार से नए उड़ान कोड एआई-159 के साथ परिचालन फिर से शुरू किया.’’अधिकारी ने हालांकि उड़ान रद्द होने के कारण के बारे में विस्तार से नहीं बताया.
अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI159 तकनीकी खराबी के कारण रद्द
#BREAKING: Air India flight AI 159 from Ahmedabad to London scheduled to depart at 1:10 PM was cancelled before takeoff due to a technical snag. Over 200 passengers were affected by the cancellation. Passengers asked to take refund. AI 159 is the new name given to AI 171 flight.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 17, 2025
अहमदाबाद से 12 जून को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई उड़ान संख्या ‘एआई-171’ को अब नया कोड एआई-159 दिया गया है. विमान दुर्घटना में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित 241 लोगों की मौत हो गई थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY