अहमदाबाद : अस्पताल के चार कर्मचारी, नगर निकाय के अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित

अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त विजय नेहरा ने बताया कि सरकारी अस्पताल के मेडिकल कर्मचारियों के अलावा , नगर निकाय का एक सहायक आयुक्त भी वायरस से संक्रमित हो गया है।

जमात

अहमदाबाद, 16 अप्रैल गुजरात में अहमदाबाद के किडनी अस्पताल के एक सहायक प्रोफेसर, दो रेजिडेंट डॉक्टर और एक नर्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त विजय नेहरा ने बताया कि सरकारी अस्पताल के मेडिकल कर्मचारियों के अलावा , नगर निकाय का एक सहायक आयुक्त भी वायरस से संक्रमित हो गया है।

पिछले 12 घंटे में सिर्फ अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 42 मामले सामने आए हैं। इनमें कांग्रेस के एक विधायक के रिश्तेदार भी शामिल हैं। विधायक के दो दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

नेहरा ने बताया, " जांच बढ़ाने की वजह से मामलों में इजाफा हो रहा है।"

उन्होंने बताया, " हम अपेक्षा कर रहे हैं कि कल (17 अप्रैल) से रोजाना करीब 100 मामले आएंगे। हमारा प्रशासन मामलों से निपटने के लिए तैयार है।"

नेहरा ने बताया कि विधायक के 10 पड़ोसी बृहस्पतिवार को संक्रमित पाए गए।

विधायक का एसवीपी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\