देश की खबरें | अहमदाबाद विमान दुर्घटना: डीएनए जांच से 247 मृतकों की पहचान हुई, 232 शव परिजनों को सौंपे गए

अहमदाबाद, 21 जून अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले 247 लोगों के शवों की पहचान डीएनए जांच के जरिए कर ली गई है और 232 शव उनके परिजनों को सौंप दिये गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने आठ मृतकों के परिजनों से डीएनए जांच के लिए अन्य सगे-संबंधियों का नमूना देने को कहा है, क्योंकि पूर्व में लिये गए नमूनों के मिलान में अवशेषों की पहचान नहीं हो सकी।

इस बीच, पुलिस ने बताया कि डीएनए नमूनों के मिलान से इस बात की पुष्टि हुई कि अहमदाबाद के रहने वाले फिल्म निर्माता महेश जीरावाला की इस हादसे में मृत्यु हो गई। उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंप दिया गया।

अहमदाबाद के रहने वाले फिल्म निर्माता महेश जीरावाला 12 जून को हुई विमान दुर्घटना के बाद लापता बताए जा रहे थे।

महाराष्ट्र में, दुर्घटनाग्रस्त विमान के चालक दल के सदस्यों में शामिल दीपक पाठक और इरफान शेख को क्रमशः ठाणे जिले के बदलापुर और पुणे शहर के निकट पिंपरी-चिंचवड़ में उनके रिश्तेदारों एवं मित्रों ने भावभीनी विदाई दी।

लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान एआई-171 अहमदाबाद हवाई अड्डा से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

विमान में कुल 242 लोग सवार थे। हादसे में, विमान में सवार केवल एक व्यक्ति जीवित बचा। विमान मेघाणी नगर में जिस मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, वहां मौजूद 29 लोग भी मारे गए थे।

कई शव इतने झुलस गए कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही, इसलिए अधिकारी इस भयावह त्रासदी में जान गंवाने वालों की पहचान करने के लिए डीएनए नमूने का मिलान करा रहे हैं।

हालांकि, एक अधिकारी ने बताया कि आठ मृतकों के परिवारों को डीएनए जांच के लिए एक अन्य रिश्तेदार का नमूना देने को कहा गया है, क्योंकि पहले रिश्तेदार के नमूने का मिलान नहीं हुआ।

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक राकेश जोशी ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि जब तक डीएनए मिलान नहीं हो जाता, शव परिजनों को नहीं सौंपा जा सकता।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)