अग्निपथ: आप सांसद ने उम्मीदवारों की जाति पूछे जाने का दावा किया, राजनाथ ने बताया ‘अफवाह’

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय सेना ‘अग्निपथ’ योजना के तहत युवाओं की भर्ती में जाति को एक कारक के रूप में इस्तेमाल कर रही है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 19 जुलाई : आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय सेना ‘अग्निपथ’ योजना के तहत युवाओं की भर्ती में जाति को एक कारक के रूप में इस्तेमाल कर रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तुरंत इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि यह केवल ‘‘एक अफवाह’’ है.

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी सरकार का घटिया चेहरा देश के सामने आ चुका है. क्या मोदी जी दलितों/ पिछड़ों/ आदिवासियों को सेना में भर्ती के काबिल नहीं मानते? भारत के इतिहास में पहली बार सेना भर्ती में जाति पूछी जा रही है. मोदी जी आपको अग्निवीर तैयार करना है या ‘‘जातिवीर’’.’’ यह भी पढ़ें : आतंकवाद के खिलाफ सरकार की ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति, आतंकी हमले घटे : नित्यानंद राय

राजनाथ सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए संसद परिसर में पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह एक अफवाह है. आजादी से पहले जो (भर्ती) व्यवस्था थी, वह अब भी जारी है और उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.’’

Share Now

\