कोलकाता, 14 सितंबर आंदोलनकारी चिकित्सकों ने शनिवार शाम को पुष्टि की कि वे आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के बाद उत्पन्न गतिरोध को दूर करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर एक बैठक में शामिल होंगे।
पिछले महीने आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।
राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत के ई-मेल का जवाब देते हुए आंदोलनकारी चिकित्सकों ने कहा कि वे बैठक में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगें रखेंगे।
एक आंदोलनकारी चिकित्सक ने कहा, ‘‘हम अपने प्रतिनिधियों के साथ बैठक में शामिल होंगे। हम अपनी पांच मांगें रखेंगे। हम खुले दिमाग से बैठक में जा रहे हैं, लेकिन किसी को यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि हम अपनी मांगों को लेकर कोई समझौता कर लेंगे।’’
पश्चिम बंगाल सरकार ने आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों को शनिवार शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर आमंत्रित किया है।
मुख्य सचिव मनोज पंत ने एक ईमेल में कहा कि कनिष्ठ चिकित्सकों के 15 प्रतिनिधियों को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है।
बनर्जी शनिवार को अचानक कनिष्ठ चिकित्सकों के धरनास्थल पर पहुंचीं और उन्हें उनकी मांगों पर गौर करने तथा दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके कुछ घंटे बाद आंदोलनकारी चिकित्सकों ने पश्चिम बंगाल सरकार को एक ई-मेल भेजकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत करने की इच्छा जताई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)