नयी दिल्ली, 12 अप्रैल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने के बाद देश भर में सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया और इसे ‘‘भाजपा-आरएसएस की क्लासिक चाल’’ करार दिया।
पांच अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को अपनी मंजूरी दे दी, जिसे संसद ने दोनों सदनों में पारित कर दिया था।
कई संगठनों ने इस कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।
राज्यसभा में टीएमसी संसदीय दल के नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भाजपा ने संसद में आधी रात को वक्फ विधेयक पारित किया। उसके बाद, वे विभिन्न राज्यों में सांप्रदायिकता की आग भड़काने में व्यस्त हैं। यह भाजपा-आरएसएस की क्लासिक चाल है।’’
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मीडिया राज्य सरकारों को ‘‘खलनायक’’ के रूप में चित्रित कर रहा है।
ओ ब्रायन की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ भड़की हिंसा की पृष्ठभूमि में आई है। शुक्रवार को मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा के संबंध में अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन से जुड़ी हिंसक झड़पों के बाद मुर्शिदाबाद जिले में एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम राज्य में लागू नहीं किया जाएगा।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘याद रखें, हमने वह कानून नहीं बनाया, जिस पर बहुत से लोग भड़के हुए हैं। यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है। इसलिए आप जो जवाब चाहते हैं, वह केंद्र सरकार से मांगना चाहिए।’’
बनर्जी ने पूछा, ‘‘हमने इस मामले में अपना रुख स्पष्ट कर दिया है - हम इस कानून का समर्थन नहीं करते। यह कानून हमारे राज्य में लागू नहीं होगा। तो दंगा किसलिए।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY