देश की खबरें | राज्यपाल से मुलाकात के बाद भाजपा नेता जाखड़ ने कहा : ध्वस्त हो गयी है पंजाब में कानून-व्यवस्था

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख सुनील जाखड़ ने सोमवार को चंडीगढ़ के राजभवन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात के बाद कहा कि राज्य में "भय का माहौल" है और कानून-व्यवस्था "ध्वस्त" हो गई है।

चंडीगढ़, आठ जुलाई पंजाब के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख सुनील जाखड़ ने सोमवार को चंडीगढ़ के राजभवन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात के बाद कहा कि राज्य में "भय का माहौल" है और कानून-व्यवस्था "ध्वस्त" हो गई है।

जाखड़ ने शिवसेना (पंजाब) नेता संदीप थापर पर हमला, बठिंडा में धारदार हथियारों से हमला करके एक व्यक्ति की हत्या और बटाला में दो समूहों के बीच गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत का जिक्र किया।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जाखड़ ने कहा कि पंजाब में "भय का माहौल" है।

जाखड़ ने कहा, "लुधियाना (शिवसेना नेता पर हमले की घटना), मौर मंडी (बठिंडा) और बटाला (गोलीबारी की घटना में चार मौतें) को देखिए... सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है।"

जाखड़ ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए कहा कि उन्होंने राज्यपाल के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की।

जाखड़ ने दावा किया, "आज कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है और उन्होंने (राज्यपाल ने) भी इसे स्वीकार किया है।"

इससे पहले जाखड़ ने एक वीडियो संदेश में कहा था कि पूरा पंजाब "असुरक्षित महसूस कर रहा है।"

उन्होंने झपटमारी और चोरी की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, "जो लोग अपने घरों में बैठे हैं वे भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\