चार जून के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा: लालू प्रसाद

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मंगलवार को प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री के ‘‘परमात्मा द्वारा भेजे जाने’’ संबंधी कथित बयान पर चुटकी ली और दावा किया कि चार जून के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा.

Credit -ANI

पटना, 28 मई : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मंगलवार को प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री के ‘‘परमात्मा द्वारा भेजे जाने’’ संबंधी कथित बयान पर चुटकी ली और दावा किया कि चार जून के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा. लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे. लालू ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मोदी अपने को ‘‘अवतार’’ कहते हैं. वह (मोदी) कहते हैं कि वह जैविक नहीं बल्कि ‘‘अवतार’’ हैं. हमें जल्द ही नतीजे पता चल जाएंगे. मोदी गए अब.’’

यह पूछे जाने पर कि चार जून को क्या होगा, राजद सुप्रीमो ने कहा, ‘‘ सरकार हमलोगों (इंडिया गठबंधन) की बनेगी.’’ इससे पहले दिन में राजद सुप्रीमो ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर तीसरी बार सत्ता में लौटने पर संविधान को बदलने और आरक्षण समाप्त करने का इरादा रखने का आरोप लगाया. यह भी पढ़ें : Delhi Riot Case: उमर खालिद को नहीं मिली राहत, अदालत ने जमानत याचिका कर दी खारिज

मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लालू ने लिखा, ‘‘हमारे संविधान निर्माता पूजनीय बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम जी का एवं उनके विचारों का ताउम्र तिरस्कार करने वाले भाजपा और भाजपाई संविधान और आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं. बाबा साहब ने ही संविधान लिखा है, इसलिए ‘मोदी जी एंड कंपनी’ को संविधान से नफरत है.’

Share Now

\