खेल की खबरें | दिल्ली एफसी को 2-0 से हराकर नामधारी एफसी आईलीग में फिर शीर्ष पर, रीयल कश्मीर भी जीता

माहिलपुर (पंजाब), दो फरवरी नामधारी एफसी रविवार को यहां दिल्ली एफसी को 2-0 से हराकर आईलीग फुटबॉल तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

भूपिंदर सिंह ने 30वें मिनट में जसकरणप्रीत सिंह के क्रॉस पर गोल दागकर नामधारी को बढ़त दिलाई।

नामधारी एफसी ने इसके बाद मैच पर शिकंजा मजबूत किया। क्लेडसन कार्वाल्हो ने 52वें मिनट में भूपिंदर के क्रॉस पर गोल दागकर स्कोर 2-0 किया जो निर्णायक साबित हुआ।

इस जीत से नामधारी की टीम 12 मैच में 24 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

चर्चिल ब्रदर्स के पास हालांकि अपने अगले मैच में जीत दर्ज करने शीर्ष पर पहुंचने का मौका दिया।

इस बीच दिल्ली एफसी की टीम सिर्फ नौ अंक के साथ 11वें स्थान पर है।

एक अन्य मैच में रीयल कश्मीर एफसी ने श्रीनगर में शिलांग लाजोंग एफसी को 2-0 से हराकर घरेलू मैदान पर अपना अजेय अभियान जारी रखा।

कश्मीर की टीम की ओर से अमीनोउ बोबा और कमाल इसाह ने गोल दागे।

रीयल कश्मीर के 12 मैच में 19 अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। लाजोंग की टीम 16 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)