Sangli Shocker: सांगली में पिता ने की हैवानियत की हदें पार! परीक्षा में कम नंबर आने पर बेटी की बेरहमी से की पिटाई, लड़की ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम
Representational Image | PTI

सांगली, 23 जून महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक स्कूल शिक्षक ने कम नंबर लाने पर अपनी 16 वर्षीय बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात आटपाडी तहसील के नेलकरंजी गांव में हुई.

अधिकारी ने कहा कि आरोपी धोंडीराम भोसले (45) अपनी बेटी साधना से नाराज था. उसकी बेटी बारहवीं कक्षा की छात्रा थी. एक परीक्षा में कम नंबर आने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने आटा पीसने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पत्थर की चक्की का लकड़ी का हैंडल उठाया और अपनी पत्नी और बेटे की मौजूदगी में उससे अपनी बेटी को पीटना शुरू कर दिया.ये भी पढ़े:मौत से पहले का VIDEO: ग्वालियर में पिता ने बेटी की गोली मारकर हत्या की, प्रेमी से शादी करना चाहती थी लड़की

आटपाडी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विनय बहिर ने कहा, "गंभीर रूप से घायल साधना को सांगली के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसकी मौत की वजह "बहुत सी चोटें लगना" बताया गया है.उन्होंने बताया कि लड़की की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)