देश की खबरें | पुलिस कांस्टेबल से मारपीट के बाद उसके 5000 रुपये लूटे

जयपुर, 26 नवंबर जयपुर शहर में एक पुलिस कांस्टेबल से मारपीट व लूटपाट का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार रात की है जब तीन अज्ञात बदमाशों ने आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल से कथित तौर पर मारपीट की और लूटपाट की।

कांस्टेबल सुनील कुमार (34) ने आदर्श नगर में पिंक स्क्वायर मॉल के बाहर जाने के लिए गुरुद्वारा मोड़ के पास एक ई-रिक्शा लिया।

आदर्श नगर के थानाधिकारी सज्जन कविया ने कहा कि आरोपी पहले से ही ई-रिक्शा में मौजूद थे और उन्होंने सिपाही को चाकू दिखाकर धमकाया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपना चेहरा ढक लिया और चलते ई-रिक्शा में मारपीट की। उन्होंने सिपाही से 5000 रुपये, एटीएम कार्ड और मोबाइल के साथ उसका बटुआ लूट लिया।

बदमाश कांस्टेबल को जगतपुरा ले गए जहां उन्होंने उसे छोड़ दिया। अधिकारी के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)