जरुरी जानकारी | अफ्रीकी, एशियाई चाय उत्पादकों ने वैश्विक मांग-आपूर्ति में अंतर को लेकर चिंता जताई

कोलकाता, 21 जून एशिया और अफ्रीका के चाय उत्पादक संघों ने मांग और आपूर्ति के वैश्विक अंतर होने पर चिंता जताई है और संतुलन की जल्द बहाली का आह्वान किया है। शुक्रवार को बागान मालिक संगठन के एक बयान में यह कहा गया।

हाल ही में दुबई में आयोजित वैश्विक चाय उद्योग के अंशधारकों की एक बैठक में, संघों ने इस क्षेत्र की गुणवत्ता और दीर्घकालिक स्थिरता के मुद्दे को भी संबोधित किया।

भारतीय चाय संघ (आईटीए) के अध्यक्ष हेमंत बांगुर ने कहा कि वैश्विक चाय उद्योग, मांग-आपूर्ति में अंतर का सामना कर रहा है क्योंकि उत्पादन मांग से आगे निकल रहा है।

आईटीए, पूर्वी अफ्रीकी व्यापार संघ (ईएटीटीए), केन्या के स्वतंत्र चाय उत्पादकों के निकाय और मलावी, बांग्लादेश और युगांडा के चाय संघों के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया।

आईटीए ने एक बयान में कहा कि उन्होंने यूरोप और एशिया में स्थिर उपभोग मांग पर चिंता व्यक्त की।

बांगुर ने कहा, ‘‘अपनी बढ़ती आबादी और बढ़ती आय के साथ अफ्रीका में काली चाय के सबसे बड़े बाजारों में से एक बनने की क्षमता है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)